मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 9:20 अपराह्न

printer

दिल्ली-एनसीआर में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप का चौथा चरण रद्द

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग सीएक्यूएम ने तत्काल प्रभाव से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप के चौथे चरण को रद्द कर दिया है। ग्रैप संबंधित उप-समिति ने यह फैसला लिया है। हालांकि ग्रैप के तीसरे, दूसरे और पहले चरण के अंतर्गत सभी कार्रवाइयां लागू रहेंगी और पूरे क्षेत्र में संबंधित एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित, निगरानी और समीक्षा की जाएंगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्‍यूआई का स्तर गंभीर और इससे आगे की श्रेणी में ना पहुंचे।

 

दिल्ली-एनसीआर के समग्र वायु गुणवत्ता मापदंडों की व्यापक समीक्षा करते हुए, उप-समिति ने पाया कि दिल्ली का दैनिक औसत एक्‍यूआई दोपहर 3 बजे 478 था, जो शाम 4 बजे सुधरकर 369, शाम 5 बजे 364 हो गया। एक्‍यूआई शाम 6 बजे और सुधार के साथ 361 दर्ज किया गया।