मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 1, 2025 9:20 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतगणना पूरी कर परिणामों की घोषणा कर दी है।आयोग के अनुसार, ग्राम प्रधान के 7,479 पदों पर परिणाम घोषित किए गए हैं, जबकि 20 पद अभी रिक्त हैं।

इसी तरह, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,971 पदों के लिए मतगणना पूरी कर ली गई है, जबकि 2 पद रिक्त हैं। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के सभी 358 पदों पर परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आयोग ने बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए।

इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जिले के मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट से 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को ग्राम प्रधान निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका का इस पद पर निर्वाचित होना न केवल मजबूत लोकतंत्र को दर्शाता है, बल्कि मातृशक्ति की शक्ति और युवाओं की क्षमता का भी प्रतीक है। श्री धामी ने यह भी कहा कि सरकार आदर्श ग्राम सारकोट की तर्ज पर राज्य के अन्य गांवों का भी विकास करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला