दिसम्बर 31, 2025 7:13 पूर्वाह्न

printer

युवा लेखक मार्गदर्शन योजना पीएम-युवा के तीसरे चरण की प्रतियोगिता के परिणाम घोषित: शिक्षा मंत्रालय

शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की युवा लेखक मार्गदर्शन स्कीम पीएम-युवा के तीसरे चरण की प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके अंतर्गत 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी की 43 कृतियों का चयन किया गया है। चयनित कृतियों को छह महीने के भीतर पुस्तक का रूप दिया जाएगा।

 

प्रत्येक चयनित लेखक को प्रति माह पचास हजार रुपये की छात्रवृत्ति और प्रकाशित पुस्तक पर 10 प्रतिशत की आजीवन रॉयल्टी भी प्राप्त होगी। पुस्तकों का पहला सेट अगले वर्ष प्रकाशित किया जाएगा। पीएम-युवा स्कीम का उद्देश्य देश के साहित्य और विचारों का प्रतिनिधित्व करने वाले देश-विदेश के लेखकों की नई पीढ़ी को प्रोत्‍साहित करना है।