नवम्बर 14, 2025 2:19 अपराह्न

printer

भाजपा को एक सीट पर जीत हासिल, एक पर बढ़त; 6 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की मतगणना जारी

सात राज्‍यों की आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में से दो के परिणाम मिल गए हैं। मिज़ोरम में डम्पा विधानसभा सीट के उपचुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट उम्‍मीदवार डॉ आर ललथंगलियाना 562 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। जम्‍मू कश्‍मीर की नगरोटा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्‍मीदवार देवयानी राणा विजयी हुई हैं। अन्‍य छह सीटों के लिए मतगणना चल रही है।

 

मतगणना शुरु होने के साथ ही उपचुनावों के रुझान भी सामने आने लगे हैं बडगाम से जेकेएन उम्‍मीदवार आगा सईद मोहम्‍मद अल मोसवी पीछे हो गए हैं। यहां से जेकेपीडीपी उम्‍मीदवार आगा सई मुंतजिर मेहदी आगे चल रहे हैं। राजस्थान में अंता सीट की बात करें तो से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद जैन भाया शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे थे लेकिन फिलहाल उन्होंने निर्दलीय उम्‍मीदवार नरेश मीणा को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है।

 

वहीं झारखंड में घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्‍मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं। पंजाब में तरनतारन से आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार हरमित सिंह संधु आगे चल रहे हैं। ओडिशा में नुआपाड़ा से भाजपा उम्‍मीदवार जय ढोलकिया बढ़त बनाए हुए हैं। तेलंगाना में जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार नवीन यादव आगे चल रहे हैं।