रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन फेडरेशन (एफओआरडीए) ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल के नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया। इस घटना को लेकर देशभर के डॉक्टर सोमवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा। श्री माथुर ने यह भी बताया कि उनकी सभी मांगें मान लिये जाने के बाद एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।
श्री नड्डा ने हड़ताल वापस लेने के एसोसिएशन के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि उनका मंत्रालय सुरक्षित और काम करने के बेहतर वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए उनकी सभी चिंताओं का समाधान करेगा।