जनवरी 29, 2026 9:36 पूर्वाह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक ने ईएसएमए के साथ समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

भारतीय रिजर्व बैंक ने यूरोपीय प्रतिभूति और बाज़ार प्राधिकरण-ईएसएमए के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के हालिया भारत यात्रा के दौरान किया गया।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-सीसीआईएल और आरबीआई द्वारा विनियमित अन्य केंद्रीय प्रतिपक्षों को ईएसएमए द्वारा औपचारिक मान्यता प्रदान करना है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि यह समझौता हस्ताक्षर की तारीख से प्रभावी होगा और अनिश्चितकाल तक लागू रहेगा।