मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 7:32 पूर्वाह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक ने सिटी बैंक पर 29 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण सूचना कंपनियों को ऋण सूचना प्रस्तुत करने से संबंधित कुछ निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए सिटी बैंक पर 29 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। बैंक ने कल आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड पर छह लाख बीस हजार रुपये का मौद्रिक जुर्माना भी लगाया।

 

यह कंपनी ऋण सूचना कंपनियों को कुछ उधारकर्ताओं की घरेलू आय की जानकारी प्रदान करने में विफल रही थी। जेएम फाइनेंशियल होम लोन लिमिटेड पर एक लाख पचास हजार रुपये का मौद्रिक जुर्माना  लगाया गया है। यह कंपनी विभिन्न श्रेणियों के उधारकर्ताओं से अलग-अलग ब्याज दरें वसूलने के कारणों की जानकारी देने में विफल रही थी।

 

रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधार पर की गई है। इसका उद्देश्य कंपनी के अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला