तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आज कहा कि एसएलबीसी सुरंग परियोजना में कल से बचाव अभियान में और तेजी आएगी। बचाव दल लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन सुरंग के अंदर फंसे आठ लोगों से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है।
सुरंग के अंदर आगे जाने वाले बचाव दल को गाद के ढेर के बीच अंधेरे में पानी और मशीनों के खतरनाक रूप से उलझे हुए हिस्से मिले। वे इसका एक वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेज सकते हैं। श्री रेड्डी ने मीडिया को बताया कि बचाव अभियान तेज गति से जारी है।
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के डोमलपेंटा में बीते शनिवार को सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह जाने के कारण परियोजना तथा साइट इंजीनियरों और 6 श्रमिकों सहित 8 लोग सुरंग के अंदर फंस गए। बचाव अभियान में भारतीय सेना, नौसेना, आपदा प्रबंधन बल सहित लगभग एक दर्जन एजेंसियां जुटी हुई हैं।