मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 23, 2025 7:27 अपराह्न

printer

तेलंगाना में नगर कुरनूल जिले के दोमलापेंटा में श्रीसैलम लैफ्ट बैंक केनाल सुरंग परियोजना के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए बचाव अभियान तेज

तेलंगाना में नगर कुरनूल जिले के दोमलापेंटा में श्रीसैलम लैफ्ट बैंक केनाल सुरंग परियोजना के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। सेना, आपदा प्रबंधन, सिंगरेनी कोल और स्‍थानीय अधिकारी सुरंग में फंसे आठ कामगारों और इंजीनियरों को बचाने के लिए कड़ा परिश्रम कर रहे हैं। कल सुबह हुई इस घटना में दो इंजीनियर और छह कामगार सुरंग के भीतर फंस गये तथा कई अन्‍य घायल हो गये।

 

    राज्‍य के मंत्री कृष्‍णा राव घटना स्‍थल पर सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी के साथ मौजूद हैं। उन्‍होंने संवाददाताओं को बताया कि बचाव दलों ने सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए कई प्रयास किये हैं। उन्‍होंने कहा कि इस कार्य में कीचड़, पानी और गाद की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

     इस बीच तेलंगाना के राज्‍यपाल जिष्‍णु देव वर्मा को बचाव कार्य से अवगत कराया गया है। राज्‍यपाल ने सुरंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी प्रयास करने के निर्देश दिये हैं।