मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 8:47 अपराह्न | लद्दाख टैंक हादसा

printer

एलएसी के पास कल रात युद्ध अभ्यास के दौरान हुए टी-72 टैंक हादसे के बाद बचाव अभियान आज पूर्ण

लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा-एलएसी के पास कल रात युद्ध अभ्यास के दौरान हुए टी-72 टैंक हादसे के बाद बचाव अभियान आज पूर्ण हो गया है। 

लेह में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना में शहीद हुए सभी पांच जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक रिपोर्ट-

यह हादसा वास्तविक नियंत्रण रेखा -एलएसी के पास दौलत बेग ओल्डी इलाके में चल रहे टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान हुआ, जब श्योक नदी से टैंक गुजर रहे थे, तब वहां अचानक बाढ़ आ गई।

एक आधिकारिक बयान में लेह में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना एक सैन्य प्रशिक्षण गतिविधि से निकलते समय हुई। आचनक जल स्तर बढने के कारण पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में सेना टी -72 टैंक गिर गया। लेह में स्थानीय सरकार ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों की दुखद क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सैनिकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला