मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बाढ़ प्रभावित सिक्किम में बचाव और राहत कार्य जारी

बाढ़ प्रभावित सिक्किम में बचाव और राहत कार्य जोर शोर से चलाएं जा रहे हैं। राज्‍य के मंगन जिले के लाचुंग और चुंगथांग में बाढ़ का सबसे अधिक असर पडा है। अब तक लगभग 13 सौ फंसे हुए पर्यटकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

 

खराब मौसम के कारण पिछले 48 घंटों से हवाई मार्ग से लोगों को निकालना संभव नहीं हो पाया है इसलिए सड़क मार्ग का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन ने मनुल में फंसे पर्यटकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है। अंबीथांग में सड़क खोले जाने के बाद फोडोंग के रास्ते मंगन-गंगटोक मार्ग को हल्के वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया है।