मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2025 9:42 पूर्वाह्न

printer

बादल फटने के बाद उत्तरकाशी में राहत बचाव कार्य जारी, सीएम पुष्कर सिंह धामी मौके पर मौजूद

उत्तराखंड के  उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में बादल फटने व बाढ़ के बाद आज तीसरे दिन सुबह से ही राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन मिलकर पूरी तत्परता से राहत अभियान चला रहे हैं।

 

रेस्क्यू कार्यों में यूकाडा के हेलीकॉप्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं। मौसम की चुनौतियों के बावजूद हेलीकॉप्टर ने सात बार उड़ान भरी। इनमें से पहली उड़ान में मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित स्थल पर पहुंचे, जबकि अन्य उड़ानों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। अब तक 22 से अधिक जवानों और अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचाया जा चुका है। एनडीआरएफ के 28 जवान दो सेटेलाइट फोन के साथ वहां तैनात हैं। सेना के घायल जवानों और तीन नागरिकों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

राजपूताना राइफल्स के 150 जवान, 100 आईटीबीपी कर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर उपचार कर रही हैं। देहरादून, कोरोनेशन और एम्स ऋषिकेश में आईसीयू व जनरल बेड आरक्षित हैं। एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान में जुटी सभी एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं।

 

धराली में आई विनाशकारी आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। सेना के 11 जवान भी लापता हैं। सड़क मार्ग बाधित होने से राहत दलों की आवाजाही प्रभावित हुई है, लेकिन मार्ग खोलने के प्रयास तेज हैं। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचाना और सामान्य स्थिति बहाल करना सर्वाच्च प्राथमिकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला