उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली में राहत कार्य आज चौथे दिन भी जारी हैं। केंद्र और राज्य सरकार की टीमें मुस्तैदी के साथ लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। दोपहर तक 100 से अधिक लोगों को आईटीबीपी ने मातली हेलीपैड पर पहुंचाया गया है, जहां से लगातार सभी लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक भी सुविधा अनुसार भेजा जा रहा है।
वहीं, आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हेली सेवा, एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से सुबह से ही युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है। गंगोत्री, हर्षिल, झाला, जसपुर और गंगोत्री में फंसे यात्रियों को सुरक्षित लाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार घटना पर अपडेट ले रहे हैं और केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़क, संचार और बिजली की बहाली के साथ ही खाद्यान्न आपूर्ति पर सरकार का विशेष फोकस है और हेलीकॉप्टर की मदद से ये आवश्कताएं पूरी की जा रही हैं।
इसके साथ ही आपदा प्रबंधन सचिव, विनोद सुमन ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है और लोगों को सुरक्षित धराली-हर्षिल से आईटीबीपी मातली शिविर और जॉलीग्रांट, देहरादून हेलीपैड तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य में विशेष रूप से चिनूक और एमआई-17 जैसे एयरलिफ्टिंग संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों से राहत सामग्री, पेयजल, दवाइयां और खाद्यान्न पहुंचाए जा रहे हैं।