मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2025 2:42 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा- भारत और अमरीका संबंध मजबूत बने हुए हैं, यह संबंध तकनीक, व्यापार, शिक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग से प्रेरित हैं

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने पिछले 25 वर्षों के दौरान भारत और अमरीका के बीच के संबंधों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच अमरीकी राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच मजबूत और “बेहद सकारात्मक” संबंध रहे हैं। डॉ. जयशंकर अमरीका की यात्रा पर हैं, उन्‍होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में भारत-अमरीका संबंध “बहुत मजबूत” रहे हैं, जिसमें व्‍यापार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, सुरक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में व्‍यापक साझेदारी हुई है।

 

डॉक्‍टर जयशंकर ने आशा व्‍यक्‍त की कि भारत और अमरीका व्यापार वार्ता के सफल निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। उन्‍होंने कहा कि चुनौतियाँ द्विपक्षीय संबंधों का एक अपरिहार्य हिस्सा हैं, लेकिन दोनों पक्षों में उन्हें संबोधित करने और सकारात्मक दिशा में ले जाने की क्षमता होनी चाहिए।