मध्य प्रदेश के सागर में कल क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि क्षेत्रीय अंचलों में होने वाले क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन से निवेश को गति मिल रही है। इससे क्षेत्र के विकास के साथ बड़ी संख्या में रोजगार सृजन भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश-विदेश के उद्योगपतियों ने सम्मेलन में शामिल होने और निवेश में रूचि दिखाई है। सागर जिले में 5 औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 440 एकड़ भूमि पर 206 औद्योगिक इकाइयाँ कार्यरत हैं। इन इकाइयों में लगभग 211 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ है और 4 हजार 789 लोगों को रोजगार मिल रहा है। इससे पहले आज बुंदेलखंड हैकाथॉन-2024रू यानि नए विचारों का उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। यह हैकाथॉन बुंदेलखंड में नए विचारों और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है। इस हैकाथॉन में 600 से अधिक स्टार्टअप ने प्रविष्टियाँ भेजी थी जिसमे से 60 सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप फाइनल में पहुंचे हैं। सागर संभाग की चुनिंदा समस्याओं पर स्टार्टअप द्वारा समाधान प्रस्तुत किये जाएंगे।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 10:37 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश के सागर में कल आयोजित किया जाएगा क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन
