प्रतिवर्ष 20 जून को शरणार्थी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में शरणार्थियों की परेशानियों के प्रति जागरूकता पैदा करना है और जहां वे शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं वहां उन्हें सम्मान दिलाना है। इसके अतिरिक्त इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक शरणार्थी संकट का समाधान ढूंढना, विस्थापितों को सुरक्षित स्थान प्रदान करना और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग तथा एकजुटता प्रदर्शित करना है।
मानवाधिकारों के उल्लंघन, हिंसा और विभिन्न प्रकार के संघर्ष के कारण ही लोगों को अपना घर छोड़कर विस्थापित होना पड़ता है।
इस वर्ष का विषय है- एक ऐसा विश्व जहां शरणार्थियों का स्वागत है। 20 जून 2001 को पहला विश्व शरणार्थी दिवस मनाया गया था। शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित वर्ष 1951 संधि की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसकी शुरुआत की गई थी।
ReplyForward |