दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट मामले में तीन डॉक्टरों और एक उपदेशक सहित पांच आरोपियों को अगले महीने की 13 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की याचिका को डॉ. अदील राथर, डॉ. शाहीन सईद, डॉ. मुज़म्मिल गनाई, मौलवी इरफान अहमद वागे और जसिर बिलाल वानी के लिए स्वीकार कर लिया गया है। इन्हें 10 नवंबर के विस्फोट से पहले कथित तौर पर आतंकवादी हमलों में सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस हमले में 15 लोग मारे गए थे। दो अन्य आरोपी यासिर अहमद डार और नसीर बिलाल मल्ला की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई। अब तक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Site Admin | जनवरी 16, 2026 10:03 अपराह्न
लाल किला विस्फोट मामला: पांच आरोपी 13 तारीख तक न्यायिक हिरासत में