मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान फेंजल के असर के कारण आज तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और आन्ध्र प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। केरल और पुद्दुचेरी में कल मूसलाधार बारिश होने का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और भीतरी दक्षिणी कर्नाटक में भी कल मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में चक्रवाती तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इस तूफान के धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढने और कमजोर होकर अगले 12 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु में दबाव के क्षेत्र में बदल जाने के आसार हैं।
भीतरी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में कल बहुत तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। तटीय कर्नाटक के कई स्थानों पर कल और मंगलवार को तेज वर्षा हो सकती है।
उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिणी आन्ध्र प्रदेश के तटों सहित दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाडी में आज देर रात तक समुद्र में बहुत तेज लहरें उठने की संभावना है।