मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 23, 2025 9:20 अपराह्न

printer

पश्चिमी-राजस्‍थान, उत्‍तरी-कोंकण, तटीय और घाट कर्नाटक, मध्‍य-महाराष्‍ट्र और गोवा में अत्‍यधिक बारिश होने का रेड-अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्‍थान, उत्‍तरी कोंकण, तटीय और घाट कर्नाटक, मध्‍य महाराष्‍ट्र और गोवा में आज और कल अत्‍यधिक बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज  गुजरात, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न हिस्‍सों को लेकर भी रेड अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग ने केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में अगले दो से तीन दिनों के दौरान बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है।

 

    इस बीच, आगामी तीन से चार दिनों में मध्‍य महाराष्‍ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल और  तेलंगाना में तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। अगले सात दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल सहित पश्चिमी तट पर तेज से बहुत तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।

 

अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। इस बीच, अगले दो दिनों के दौरान जम्मू और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है।

 

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला