मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 5, 2025 11:08 पूर्वाह्न

printer

130 इन्फैन्ट्री बटालियन की भर्ती रैली 18 से 23 अगस्त तक होगी आयोजित

उत्तराखंड में 130 इन्फैन्ट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं की भर्ती रैली 18 से 23 अगस्त तक पिथौरागढ़ में आयोजित होगी। कमान अधिकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में कई अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें जूनियर कनिष्ठ अधिकारी, जीडी, लिपिक, धोबी, रसोइया, बढ़ई, दर्जी, सफाईकर्मी, उपकरण मरम्मतकर्ता, नाई और लौहार सहित 115 पद शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परीक्षण जबकि 19 और 21 अगस्त को मेडिकल तथा 22-23 अगस्त को साक्षात्कार होगा। सभी प्रक्रियाएं सुबह 6 बजे से बटालियन मुख्यालय ग्राउंड में होंगी।