मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 8:40 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के मध्य-पश्चिम राज्‍यों में गर्म हवाओं के कारण तापमान में दर्ज हुई रिकॉर्ड वृद्धि, जारी किया गया अलर्ट

अमरीका के मध्य-पश्चिम राज्‍यों में इस सप्‍ताह गर्म हवाओं के कारण तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई है। मौसम की इस स्थिति के कारण छह करोड़ से अधिक लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।अमरीकी नेशनल वेदर सर्विस ( एन डब्‍ल्‍यू एस) ने कहा कि शिकागो, डेस मोइनेस और टोपेका जैसे मध्य-पश्चिम क्षेत्रों के शहरों पर बने उच्‍च दबाव के कारण लंबे समय तक अत्‍यधिक गर्मी देखी जा रही है। अमरीका के मध्य-पश्चिम राज्‍यों ने खतरनाक गर्मी से निपटने के लिए कई सार्वजनिक शीतलन केंद्र स्थापित किए हैं। अमरीका के रोग नियंत्रण और निवारण केंद्र के अनुसार उमस भरी प्रचंड गर्मी अमरीका में मौसमी मृत्यु के कारणों में से एक है। प्रत्येक वर्ष प्रचंड गर्मी के कारण अमरीका में लगभग 1 हजार 220 लोगों की मृत्यु हो जाती है।