असम, मेघालय और त्रिपुरा में रिकॉर्ड मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कई क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई है। दक्षिण असम के सिल्चर में पिछले 24 घंटो के दौरान 415 दशमलव आठ मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जिससे सौ वर्ष से अधिक का रिकॉर्ड टूट गया है। वर्ष 1893 में 290 दशमलव तीन मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी।
बराक घाटी में बराक, जतिंगा और रूकणी नदियां खतरे के निशान से बहुत ऊपर बह रही हैं। असम के कुल 11 जिलों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने असम के प्रभावित जिलें में अगले तीन दिन के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।