प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़, सवा तीन करोड़ छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है।
पंजीकरण कराने वालो में विदेशी छात्र भी शामिल हैं, जिससे इसकी वैश्विक पहचान और बढ़ गई है। हालांकि, आज पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि है। इच्छुक प्रतिभागी समय सीमा से पहले mygov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण विद्यालय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जो 12 जनवरी को शुरू हुआ और 23 जनवरी को समाप्त होगा।
प्रधानमंत्री मोदी की अनूठी पहल, ‘परीक्षा पे चर्चा’ का उद्देश्य परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करना और परीक्षा के अनुभव को उत्साह में बदलना है।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हैं और आत्मविश्वास तथा सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा देने के लिए व्यावहारिक सुझाव देते हैं। शिक्षा मंत्रालय ‘परीक्षा पे चर्चा’ को एक बढ़ते हुए जन आंदोलन के रूप में सराहता है।