मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2024 8:44 पूर्वाह्न | HFC | NBFC | RBI

printer

आरबीआई का एनबीएफसी को निर्देश— आपातकालीन स्थिति में जमाकर्ता को उसकी 100 प्रतिशत जमा राशि वापस करें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को निर्देश दिया है कि यदि जमाकर्ता चिकित्सा व्यय या प्राकृतिक आपदा जैसी आपातकालीन स्थिति में अपना धन निकालना चाहता है, तो उसे पहले तीन महीनों के भीतर जमा राशि का 100 प्रतिशत वापस किया जाए। आरबीआई ने कहा कि ऐसी समयपूर्व निकासी पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।

 

यदि कोई जमाकर्ता किसी अन्य कारण से निकासी चाहता है, तो एनबीएफसी बिना किसी ब्याज के जमा राशि का 50 प्रतिशत भुगतान कर सकता है। आरबीआई ने कहा कि मूल राशि का 50 प्रतिशत से अधिक या 5 लाख रुपये, जो भी कम हो, समय से पहले भुगतान किया जा सकता है। आरबीआई ने एनबीएफसी से कहा है कि वह जमाकर्ताओं को दो महीने के बजाय 14 दिन पहले मैच्योरिटी के बारे में सूचित करें। ये बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।

 

आरबीआई ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचएफसी) और एनबीएफसी के लिए बनाए गए नियमों को सुसंगत बनाने की समीक्षा के बाद कहा कि सभी एचएफसी, सार्वजनिक जमा के 15 प्रतिशत की सीमा तक लिक्विड एसेट रखेंगी, जो अभी 13 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त, एचएफसी यह सुनिश्चित करेगी कि उनके द्वारा स्वीकार की जाने वाली जमाराशियों के लिए हर समय पूर्ण परिसंपत्ति कवर उपलब्ध हो। इन कंपनियों को वर्ष में कम से कम एक बार क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग हासिल करना होगा।

 

आरबीआई ने कहा है कि एनबीएफसी के लिए लागू गैर-उद्धृत शेयरों में निवेश पर प्रतिबंध अब एचएफसी पर भी लागू होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला