भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई ने अपने सांख्यिकीय प्रकाशन का नौवां संस्करण भारतीय राज्यों पर सांख्यिकी पुस्तिका 2023-24 जारी किया है। यह प्रकाशन देशभर में क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं पर व्यापक आंकड़े प्रदान करता है, जिसमें सामाजिक-जनसांख्यिकी, स्वास्थ्य, राज्य घरेलू उत्पाद, कृषि, पर्यावरण, उद्योग, बुनियादी ढाँचा, बैंकिंग और राजकोषीय संकेतक शामिल हैं।
आंकड़ों में वर्ष 1951 से 2024 तक की विभिन्न समयावधियों का उल्लेख है जो देश के उप-राष्ट्रीय सांख्यिकी में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।