फ़रवरी 12, 2025 6:06 अपराह्न

printer

आरबीआई ने सभी बैंकों से 31 मार्च को अपनी सभी शाखाएंँ खुले रखने का परामर्श जारी किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी कामकाज के लिए सेवाएं देने वाले सभी बैंकों से 31 मार्च 2025 को अपनी सभी शाखाएं खुले रखने का परामर्श जारी किया है।

 

केन्‍द्रीय बैंक ने कहा है कि भारत सरकार से उसे इस आशय का अनुरोध प्राप्‍त हुआ है कि सरकारी कामकाज में प्राप्तियों और भुगतान से जुड़ी सेवाएं देने वाले बैंकों की सभी शाखाएं 31 मार्च 2025 को खुली रहे ताकि वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के भुगतानों और प्राप्तियों का निपटारा किया जा सके।

 

रिजर्व बैंक ने इस संबंध में सभी बैंकों से प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।