रिजर्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदारी पूर्ण और नैतिक दृष्टि से सक्षम उपयोग की रूपरेखा विकसित करने के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। रिजर्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समिति का नेतृत्व डॉ. पुष्पक भट्टाचार्य करेंगे।
डॉ० भट्टाचार्य आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। समिति विदेश और देश, दोनों में वित्तीय सेवाओं में ए.आई. अपनाने के वर्तमान स्तर की समीक्षा करेगी।
समिति ए.आई. से जुड़े संभावित जोखिमों की भी पहचान करेगी और मूल्यांकन, शमन और निगरानी रूपरेखा की सिफारिश करेगी।