नवम्बर 26, 2025 6:46 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025

 
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव राजन सिंह आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगे। इस दौरान, पशुधन और डेयरी क्षेत्रों को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से कई प्रमुख पहलों की शुरुआत की जाएगी। इनमें नस्ल गुणन फार्मों का उद्घाटन, भारत में पशु चिकित्सा अवसंरचना की न्यूनतम आवश्यकताओं के लिए दिशानिर्देशों और नीति नियोजन के लिए अद्यतन और व्यापक आंकड़े प्रदान करने वाले बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2025 का शुभारंभ शामिल है। 
 
 
मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण, केंद्रीय मंत्री द्वारा मोहाली मिल्क यूनियन मिल्क फेडरेशन के राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम-सहायता प्राप्त 20 दूध टैंकरों को हरी झंडी दिखाना होगा। मंत्रालय ने आगे कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल डेयरी आपूर्ति श्रृंखला अवसंरचना में सुधार और यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है कि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को बेहतर रसद और सेवा वितरण का लाभ मिले।