झारखंड में रांची पुलिस ने दो जनवरी को धुर्वा से लापता हुए भाई-बहन अंश और अंशिका को रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण के इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। बच्चों की सुरक्षित वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली है।
इससे पहले, केन्द्रीय महिला तथा बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लापता बच्चों के मामले को लेकर कल समीक्षा बैठक की थी। मंत्रालय ने बताया कि श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने लापता बच्चों के माता-पिता से मुलाकात कर सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था। उन्होंने झारखंड की पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर बच्चों की शीघ्र बरामदगी के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।