दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शहर के साकेत इलाके में आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उदघाटन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में श्री बिधूड़ी ने कहा कि अब दिल्ली में जन स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और आने वाले दिनों में शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी। उन्होंने कहा कि लगभग सौ आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा चुके हैं और आने वाले दिनों में सभी बारह सौ आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोल दिए जायेंगे।
Site Admin | अगस्त 2, 2025 10:34 अपराह्न
दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उदघाटन किया
