दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर राजधानी में उपभोक्ताओं को महंगी बिजली देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं को 9 रुपये प्रति यूनिट और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 17 से 18 रुपये प्रति यूनिट की सबसे महंगी बिजली मुहैया करा रही है।
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सरकार पर दिल्ली परिवहन निगम के लिए बस नहीं खरीदने का भी आरोप लगाया।