केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कल तेलंगाना में सिकन्द्राबाद में राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान-निपिड में दिव्यांगजनों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने भरोसा दिया कि केन्द्र यह सुनिश्चित करने के लिए निपिड को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा कि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध हों।
बाद में, श्री आठवले ने ब्रेल पार्क में सभी के लिए ब्रेल प्रशिक्षण और अभ्यास केन्द्र का उद्घाटन किया और दिव्यांगजनों के लिए वैज्ञानिक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में दो करोड़ अड़सठ लाख दिव्यांगजन हैं और उन्हें मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनुदान के लिए आवेदन करना चाहिए।