राजधानी दिल्ली में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बाँध कर उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों की सदैव रक्षा करने का संकल्प लेते हुए उनके सदा सौभाग्य की शुभकामनाएं दी। बहनों ने भाइयो को मिठाई खिलाई तो भाइयों ने भी बहनों को उपहार भी दिए। भाई बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार राखी भारतीय संस्कृति का अनुपम उपहार है।
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कई दिनो से बाजारों में रौनक लगी रही। नक्काशी से लेकर चित्रकारी तक और गणेश तथा श्रीकृष्ण से लेकर कार्टून किरदारों तक, बाजार में विभिन्न तरह की राखियों ने भाईयों और बहनों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं, मिठाईयों और उपहारों की भी जमकर खरीदारी हुई।
इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल, विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने लोगों को बधाई दी और कहा की राखी का पवित्र धागा सभी को आपसी प्रेम और सम्मान से जोड़ता, और लोगों को महिलाओं की गरिमा की रक्षा और सुरक्षा करने के लिए प्रेरित करता है।
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए लोगों से इस मौके पर एक साझा संकल्प लेने का आग्रह किया जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके। वोकल फॉर लोकल पहल का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने इस रक्षाबंधन पर अपने प्रियजनों को स्वदेशी उपहार भेंट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये केवल उपहार नहीं, बल्कि देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर आपका सशक्त योगदान हैं। स्वदेशी उत्पाद न केवल रिश्तों को विशेष बनाते हैं, बल्कि स्थानीय कारीगरों, लघु उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सशक्त बनाते हैं।