राज्यसभा में आज मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर, राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि स्वराज कौशल के निधन से राष्ट्र ने एक संवेदनशील व्यक्ति, एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता और एक कुशल प्रशासक खो दिया है। उन्होंने कहा कि श्री कौशल 1998 से 2004 तक हरियाणा से राज्यसभा के सदस्य भी रहे। सदन के सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा। उनका निधन हो 4 दिसंबर को गया था।
Site Admin | दिसम्बर 8, 2025 1:07 अपराह्न
मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल को राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गई