राज्य सभा ने विमान उपकरणों में हितों की सुरक्षा विधेयक 2025 को पारित कर दिया है। यह विधेयक मोबाइल उपकरणों पर अंतर्राष्ट्रीय हितों पर समझौते को कानूनी प्रभाव देने का प्रयास है। यह विधेयक केंद्रीय सरकार को सम्मेलन और प्रोटोकॉल के प्रावधानों को लागू करने के लिए नियम बनाने का अधिकार भी प्रदान करता है। इस कानून के अंतर्गत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को सम्मेलन के उद्देश्य से पंजीकरण प्राधिकरण के रूप में नियुक्त किया गया है। पंजीकरण प्राधिकरण विमान के पंजीकरण और पंजीकरण निरस्तीकरण के लिए भी जिम्मेदार होगा।
विधेयक पर चर्चा का उत्तर देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू नागरिक उड्डयन बाजार है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति देखी गई है। श्री नायडू ने कहा कि 2014 में कुल घरेलू यात्री बाजार साठ दशमलव सात मिलियन था, जो अब बढ़कर 161 दशमलव तीन मिलियन हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय यात्री भी 2014 में 43 मिलियन से बढ़कर 2024 में 66 मिलियन से अधिक हो गए हैं। श्री नायडु ने कहा कि देश में विमानों और हवाई अड्डों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश में विमानों की संख्या लगभग 359 थी, जो अब बढ़कर 840 विमान हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कोई भी अन्य देश भारत की तरह विमानन क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में इतनी तेज़ी से वृद्धि नहीं देख पाया है।
श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के हवाई यात्रा के सपने को पूरा करने के लिए हवाई चप्पल से हवाई जहाज का सफर का मंत्र दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में, एनडीए सरकार ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में क्रांति ला दी है।
चर्चा में भाग लेते हुए बीजेपी के सदानंद महलू शेट ने कहा कि यह विधेयक निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करेगा और भारत की वैश्विक स्थिति को विमानन क्षेत्र में और बेहतर बनाएगा।
सीपीआई के संदोष कुमार ने यात्रियों और विमानन उद्योग से जुड़े हितधारकों के हितों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिए बजटीय प्रावधानों को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इसके अलावा जनता दल युनाइटेड के संजय कुमार झा, हरीस बीरन (IUML), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए. ए. रहीम और भारत राष्ट्र समिति के रवि चंद्र वडिराजु ने भी चर्चा में भाग लिया।