जनवरी 20, 2025 6:01 अपराह्न

printer

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र के भलस्वा इलाके का दौरा किया

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज बादली विधानसभा क्षेत्र के भलस्वा इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने इलाके की खराब स्थिति पर चिंता जताई। मीडिया से बातचीत में सांसद मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्‍ली सरकार की उपेक्षा के कारण शहर की हालत खराब हो गई है।  उन्‍होंने कहा कि शहर में लोगों को टूटी सड़कें, सीवर ओवर-फ्लो, पीने का दूषित पानी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

    सांसद मालीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त पानी देने का दावा करती है, लेकिन कई इलाकों में लोगों को पीने का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

 

सुश्री मालीवाल ने शहर के उपेक्षित इलाकों पर ध्यान देने और उनकी स्थिति सुधारनें की मांग की है।