मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 2, 2024 2:00 अपराह्न | DCW | Delhi | Swati Maliwal

printer

राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्‍ली सरकार पर दिल्‍ली महिला आयोग को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज दिल्‍ली सरकार पर दिल्‍ली महिला आयोग को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने का आरोप लगाया है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में सुश्री मालीवाल ने दिल्‍ली सरकार पर उनके कार्यकाल में बेहतर की गई महिला आयोग की व्यवस्था को कथित तौर पर नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने वेतन का भुगतान न करने, बजट में कटौती, कर्मचारियों को हटाने और प्रमुख पदों की रिक्ति के कथित मुद्दों का भी जिक्र किया। सुश्री मालीवाल ने महिला हेल्‍पलाइन नम्‍बर बंद करने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हस्तक्षेप करने और राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं और बच्‍चों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी पूरी करने का आग्रह किया।