मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 18, 2024 7:15 अपराह्न

printer

राजनाथ सिंह आसियान रक्षा-मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की आधिकारिक-यात्रा पर रहेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे। बैठक के दौरान वह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर फोरम को संबोधित करेंगे।

 

कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री के अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, लाओस, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के भाग लेने वाले समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। इन बैठकों का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाना है।

 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एडीएमएम आसियान में सर्वोच्च रक्षा परामर्शदात्री और सहकारी तंत्र है। एडीएमएम-प्लस आसियान के सदस्य देशों – ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम तथा इसके आठ संवाद साझेदारों के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है।