मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 7:20 अपराह्न

printer

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अटल युवा महाकुंभ और अटल स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती शताब्दी समारोह के तहत लखनऊ में अटल युवा महाकुंभ और अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 662 करोड़ रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 

    इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के अद्वितीय व्यक्तित्व का उल्‍लेख किया और उनसे जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचारधारा आज भी प्रेरणा का स्रोत है।

 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये आयोजन भारत रत्न से सम्मानित अटल जी के प्रति देश और प्रदेश के स्नेह और प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अटल युवा महाकुंभ उन यादों को ताजा कर रहा है जो देश की सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन से जुड़ा हैं।

 

    रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने शाम को कविता पाठ कार्यक्रम अटल गीत गंगा में भी भाग लिया। वह कल लखनऊ में सुशासन दिवस समारोह में भाग लेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला