मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केन्‍द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह कल नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य किसान समृद्धि सह-योजना का शुभारम्‍भ करेंगे

केन्‍द्रीय मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह कल नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य किसान समृद्धि सह-योजना का शुभारम्‍भ करेंगे। वे मत्‍स्‍य क्षेत्र में उत्‍पादन और प्रसंस्‍करण क्‍ल्‍स्‍टरों पर मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी करेंगे। इस अवसर पर वित्‍त वर्ष 2024-25 के दौरान प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रीय प्राथमिकता परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

 

इस आयोजन में  मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी राज्‍य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, राज्‍यों तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों से मत्‍स्‍य प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना के लाभार्थी, मछुआरे और किसान भी उपस्थित रहेंगे।