राजस्थान के पूर्वी जिलों में पिछले तीन चार दिन में हुई तेज बारिश से कई कस्बे और गांव जलमग्न हैं। जिला प्रशासन ने जयपुर, जयपुर ग्रामीण, टोंक, करौली, भरतपुर, कोटा, गंगापुर सिटी, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दौसा, करौली तथा भरतपुर जिलों के प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने आज सुबह एक उच्च स्तरीय बैठक कर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये हैं।