राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से नौ जिलों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा पाली, बांसवाड़ा और सीकर को मिला संभागीय दर्जा भी समाप्त कर दिया जाएगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आठ नये जिले पहले की तरह ही बने रहेंगे। यह फैसला आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि ये जिले और सम्भाग व्यावहारिक पहलु को ध्यान में लिए बिना चुनाव से पहले बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि एक समीक्षा समिति ने कहा है कि इन जिलों को बनाने का निर्णय व्यावहारिक नहीं है। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंत में राज्य में 17 नये जिले और तीन नये संभाग बनाने का निर्णय लिया था। राजस्व विभाग ने इस सम्बन्ध में पांच अगस्त, 2023 को अधिसूचना जारी की थी।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 9:04 अपराह्न
राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार के दौरान 9 नए जिले और तीन संभाग बनाने के फैसले को रद्द किया
