राजस्थान के सीकर जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी एक निजी बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। बस के ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह लक्ष्मणगढ़ में एक पुलिया से टकरा गई।
सीकर के महानिरीक्षक सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रेफर किया गया है जबकि कुछ लोगों का इलाज सीकर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है और संबंधित अधिकारियों से घायलों का शीघ्र उपचार कराने का निर्देश दिया है।