मई 9, 2025 9:12 अपराह्न

printer

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती इलाकों में तनाव को देखते हुए आज जयपुर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की। इसमें राज्य के सीमावर्ती इलाकों में तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में चिकित्सा, ईंधन, अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुओं का भंडारण किया जा रहा है।

 

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में कई कदम उठाए जा रहे हैं। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी, जोधपुर और श्रीगंगानगर में अगले आदेश तक रात में ब्लैकआउट रहेगा।।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला