राजस्थान में शनिवार से जारी वर्षा से राज्य के विभिन्न भागों में 20 लोगों की मृत्यु हो गई है। जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और दौसा में कल तेज वर्षा से कई स्थानों में पानी भर गया। प्रशासन ने जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर और भरतपुर जिलों में आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कुछ जिलों में तेज वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
इस बीच जयपुर के उफनते कनौटा बांध में पांच युवकों के बह जाने की खबर है। उधर, बाणगंगा नदी में सात किशोरों के डूबने और दो युवकों के माशी नदी के किनारे मोटर साइकिल समेत बह जाने से मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए जयपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री शर्मा ने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज करने और आने वाले दिनों में मौसम के अनुमान को देखते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने को कहा है।