उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहित लगभग सभी पूर्वी जिलों में घने बादल छाए हुए हैं। कई जिलों में कल देर रात से ही तेज हवा के बीच गरज चमक के साथ वर्षा का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही वर्षा के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में फिलहाल अगले दो-तीन दिन तक रूक-रूक कर वर्षा का क्रम जारी रहने का पूर्वानुमान है।