पुद्दुचेरी और कराईकल में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण वर्षा जारी है। मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने आज संबंधित विभाग प्रमुखों के साथ बैठक में स्थिति का आकलन किया और बारिश के प्रभाव को कम करने के लिए किये गये उपायों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार दबाव के गहरा होने तथा पारंगीपेट्टाई और चेन्नई के बीच समुद्र तट को पार करने की संभावना है। जिसके कारण पुद्दुचेरी और कराईकल में बहुत तेज वर्षा हो सकती है।
श्री रंगास्वामी ने कहा कि बाढ़ और अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए आपातकालीन उपाय किये गये हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमों को बचाव और राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है।
राहत शिविर स्थापित किये गये हैं और समन्वय के लिए आपातकालीन प्रचालन केन्द्र 24 घंटे काम कर रहा है। जल जमाव को रोकने के लिए इलाके में 60 मोटर पम्प लगाये गये हैं।