जुलाई 18, 2025 5:45 अपराह्न

printer

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारिश का कहर, की गई आपातकाल की घोषणा

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में मूसलाधार वर्षा को देखते हुए वर्षा आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। पिछले 24 घंटों में इस आपदा में कम से कम 63 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है। राज्‍य के नि‍चले इलाकों में मूसलाधार वर्षा सहलाब की स्थिति पैदा हो गई है और सेना को बचाव कार्य में लगा दिया गया है।

 

रावलपिंडी शहर में भारी वर्षा हुई है, जिससे नल्‍ला लेह में बाढ़ आ गई है। रावलपिंडी प्रशासन ने सरकारी छुट्टी की घोषणा की है ताकि लोग घरों में ही रहे, क्‍योंकि आज भी तेज वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की गई है। जिले भर में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। दो दिन पहले वर्षा के कारण घरों के गिरने और लोगों को बिजली लगने की घटनाओं में 44 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह की घटनाओं में बलूचिस्‍तान में 16 लोग हताहत हुए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला