जुलाई 17, 2025 4:57 अपराह्न

printer

पाकिस्तान में बारिश का कहर; अब तक हुई 124 लोगों की मृत्यु, कई घायल

पाकिस्तान में, पिछले तीन हफ़्तों से हो रही मूसलाधार बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं के कारण 124 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 264 अन्य घायल हो गए। पंजाब प्रांत में कल बारिश से जुड़ी घटनाओं में छत गिरने और बिजली का झटका लगने से 44 लोगों की जान चली गई।

 

पाकिस्तान में बारिश का कहर इस कदर बढ़ा हुआ है कि कई क्षेत्र इससे प्रभावित हो रहे हैं, बलूचिस्तान में भी बारिश से हुई आपदाओं में 16 लोगों की मृत्‍यु हो गई। पंजाब प्रांत में सबसे ज़्यादा मौतें लाहौर, ओकारा, फ़ैसलाबाद और आसपास के ज़िलों में हुईं।

 

वहीं, झेलम और चिनाब नदियों में बढ़ते जल स्‍तर के कारण पंजाब के प्रमुख शहरों में बाढ़ का ख़तरा बना हुआ है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला