मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2025 8:46 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, 10 ज़िलों में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज वर्षा जारी है। आज छतरपुर और टीकमगढ़ ज़िलों के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। टीकमगढ़ ज़िले में 200 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। छतरपुर ज़िले में एक दिन में 12 इंच बारिश दर्ज की गई है।

 

रनगावा बांध के सभी 12 गेट खोल दिए गए हैं। शिवपुरी और ग्वालियर ज़िलों के कई बांधों से भी पानी छोड़ा जा रहा है। कई गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने कल सुबह तक चार ज़िलों ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

 

छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी ज़िलों समेत 10 ज़िलों में अत्यधिक वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने अन्य ज़िलों में भी वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की गई है।